नई दिल्ली 12 अगस्तः
वैसे तो योग गुरू रामदेव अक्सर चर्चा मे रहते हैं, लेकिन जब भारत के दो जाने-माने योग गुरु एक साथ बाइक की सवारी करते दिखे, तो यकीनन चर्चा ज्यादा होगी। ये मौका तब आया जब बाबा रामदेव कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के आश्रम में पहुंचे. देखें दोनों की बाइक की सवारी की.

बताते है कि सद्गुरु ने अपनी पसंदीदा क्नबंजप पर बाबा को बैठाया और स्टार्ट कर सैर पर चल पड़े.
दोनों योग गुरु को बाइक पर साथ सवारी करते देख लोगों ने उनकी खूब तस्वीरें भी क्लिक की. बाइक राइड के दौरान मौसम भी काफी सुहाना नजर आया और आसमान में बादल छाए दिखे.
सद्गुरु का आश्रम कोयंबटूर शहर से करीब 40 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित है.
