कानपुर 25 फरवरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर शहर में पधारे। एक समारोह में अपने छात्र जीवन की यादों में खो गए। राष्ट्रपति ने शिक्षकों का सम्मान किया उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने शिक्षक प्यारेलाल को सम्मानित करने के लिए मंच से नीचे उतर कर उनके पास गए और पूछा, गुरु जी आप मुझे भूले तो नहीं हैं
100 साल के प्यारेलाल को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति मंच से नीचे उतर कर उनके पास पहुंचे । प्यारेलाल के साथ उनकी बहू भी थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने आते ही प्यारेलाल के पैर छुए और पूछा कि गुरु जी आप मुझे भूले तो नहीं हैं ।
इसको लेकर प्यारेलाल ने राष्ट्रपति की पीठ पर हाथ रखा और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बेहद धीमी आवाज में कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । इसके आगे कुछ बोल नहीं पा रहे थे। राष्ट्रपति ने प्यारेलाल की बहू से उनका ख्याल रखने को कहा। कोविंद ने कहा कि किसी तरह की परेशानी हो तो मुझे जरूर बताइएगा।
उन्होंने इसके लिए आयोजकों को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, वीरेंद्र जीत सिंह, आदित्य शंकर वाजपेयी, रमाकांत मिश्र, भगवत प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र कक्कड़, श्याम अरोड़ा, डॉ. अंगद सिंह, नंदिता सिंह, एचबीटीयू के कुलपति प्रो. एनबी सिंह, नीतू सिंह, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. जीएन गुप्ता, आगरा विवि के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित, डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, डॉ. दिलीप सरदेसाई, डॉ. दिवाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे