जम्मू 30 अप्रैलः सेना ने आज पोस्टर बाय आतंकी समीर टाइगर को घेर लिया है। कहा जा रहा है कि सेना ने 2 से 3 आतंकी पकड़ लिये है। सेना और आतंकियो के बीच एनकाउंटर जारी है।
पुलवामा मे सुरक्षा बल और पुलिस के इस बड़े आपरेशन मे कई आतंकियो के हत्थे चढ़ने की खबरे आ रही हैं। एक सेना का जवान जख्मी भी हुआ है।
खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
ताजा जानकारी मिलने तक एनकाउंटर में सेना का एक जवान जख्मी हुआ है. जबकि एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है. एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजी भी देखने को मिली है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा है कि अब तक समीर टाइगर के छिपे होने की पुख्ता जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि ये एनकाउंटर साइट पर भीड़ जुटाने के लिए यह अफवाह फैलाई गई है