जम्मू 30अप्रैलः जम्मू कश्मीर सरकार मे बड़ा फेरबदल किया गया है। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह की जगह कविन्दर गुप्ता को पद की शपथ दिलायी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य लोगांे को भी मंत्रिमंडल मंे जगह मिल सकती है।
सूत्रों के मुताबकि, निर्मल सिंह को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा. कविंदर गुप्ता ने अपनी नई जिम्मेदारी की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर की अवाम के लिए काम करेंगे और रसाना के पीड़ितों को इंसाफ दिलाएंगे.
कौन हैं कविंदर गुप्ता
कविंदर गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. साथ ही जम्मू के मेयर भी रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे.
इन चेहरों को मिल सकती है जगह
महबूबा मुफ्ती कैबिनेट में बीजेपी कोटे से मौजूद कई चेहरों की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकता है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कठुआ से विधायक राजीव जसरोटिया, सांबा से विधायक डीके मान्याल, डोडा से विधायक शक्ति परिहार और नौशेरा से विधायक रविंद्र रैना कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं. ये चारों नेता पीएमओ में मंत्री और स्थानीय नेता जितेंद्र सिंह कैंप के बताए जाते हैं.
इनके अलावा मोहम्मद खलील, सतपाल शर्मा, मोहम्मद अशरफ मीर और सुनील कुमार शर्मा को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.