नई दिल्ली 14 फरवरी । जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है।
पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरी पुरा में सुरक्षाबलों पर जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन ने बम से हमला किया है । इस दौरान आईडी धमाका हुआ, जिसमें 12 से अधिक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सीआरपीएफ के हवाले से बताया गया है कि सड़क पर एक चार पहिया वाहन में आईडी लगाया गया था यह कार हाईवे पर खड़ी थी। जैसे ही सुरक्षा बलों का काफिला कार के निकट से गुजरी कार में ब्लास्ट हो गया। इस दौरान काफिले पर फायरिंग भी की गई ।
इस मामले में 8 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई है। 8 से अधिक गंभीर रूप से घायल है।