नई दिल्ली 14 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है पुलवामा हमले में 37 जवानों की शहादत हो गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने डीजी सीआरपीएफ से बात की है। इस हमले की जैश ए मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली है। वह आतंकवादियों का आत्मघाती हमला था।
इस बीच खबर यह भी आ रही है कि आतंकवादियों ने कुछ मिनट पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां पुलिस स्टेशन कि गांव पर फायरिंग की है । जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी भाग गए।
इस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है । इसके साथ ही पंजाब में भी अगर जारी किया गया है।
इस हमले को लेकर शुक्रवार सुबह 9:00 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक बुलाई गई है।