श्रीनगर 13 फरवरी। जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है । यहां पुलवामा में एक स्कूल में विस्फोट हुआ है । विस्फोट में कई छात्रों के घायल होने की खबर है धमाके के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्कूल के एक हिस्से में यह धमाका हुआ धमाके में दसवीं क्लास के छात्र घायल हुए हैं । फलाही ई मिलात प्राइवेट स्कूल पुलवामा के काकपोरा में स्थित है।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में बीते 3 दिनों में कई मुड़ गई थी घटनाएं सामने आई है कैसी में घाटी में सुरक्षाबल सतर्कता बरत रहे हैं। स्थानीय पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोपहर 2:30 बजे के आसपास प्राइवेट स्कूल के क्लासरूम में धमाका हुआ अभी तक 12 बच्चे घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है पुलिस के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
धमाके के वक्त स्कूल में मौजूद टीचर जावेद अहमद ने बताया कि जिस दौरान वह स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी एक धमाका हुआ। उन्होंने कहा कि अभी वह नहीं कह सकते हैं कि कितने स्टूडेंट्स को चोट पहुंची है।
