नई दिल्ली 9 मार्चः आपको जानकार हैरानी होगी कि किसी गायक का गाना 71 करोड़ बार सुना जा सकता है। यह सच है। ब्राजील के गायक कान्डजिला का गाना इतनी बार सुना गया। उन्होने 2017 मे यह गाना यू टयूब पर अपलोड किया था।
ब्राजील के वीडियो म्यूजिक प्रोड्यूसर कॉन्डजिला ने एक साल पहले यानी 8 मार्च 2017 को यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो अपलोड किया था. इसका नाम था MC Fioti-Bum Bum Tam Tam. इस गाने को संगीत प्रेमियों ने एक साल में करीब 70.96 करोड़ बार सुना है. यू ट्यूब पर इस गाने ने सनसनी पैदा कर दी है.
सबसे लोकप्रिय हुआ इस गाने का म्यूजिक. इस म्यूजिक को इस्तेमाल कर अब कई अन्य कॉमिक वीडियो बनाए जा रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कोन्डजिला के यूट्यूब चैनल को 2.8 करोड़ यूजर्स ने सब्सक्राइब किया है. साथ ही इसे अब तक 14 अरब व्यू मिले हैं. ये दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल है.
