नई दिल्ली 1 अप्रैल कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है उन्होंने बताया कि एनडीए की ओर से भारत धर्म जन सेना के तुषार उम्मीदवार होंगे।
उधर तेलंगाना के जहीराबाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और टीआरएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने यहां के मुख्यमंत्री को राफेल की बात करते देखा है । क्या उन्होंने कभी चौकीदार चोर है का नारा लगाया । बीजेपी से कांग्रेस लड़ रही है, टीआरएस नहीं
इसके अलावा मैनपुरी में नामांकन दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी जीत का दावा किया उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री की रेस में नहीं है । समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी हालांकि उन्होंने बसपा और शिवपाल यादव को लेकर चुप्पी साध ली।