कानूनी कार्यवाही करने की माँग
जालौन। विकास खण्ड माधौगढ़ क्षेत्र के कस्बा गोहन के मजरा ग्राम पंचायत शहबाजपुर इस्लामपुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सागर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम शहबाजपुर इस्लामपुर मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान करीब 2 वर्ष से रिक्त पड़ी है। जिसमें कोटेदार का चयन होना है।
सरकारी गल्ले की दुकान के कोटेदार की नियुक्ति करने के लिऐ। दिनाँक 05।10।018 को स0 ख0 बि0 अधिकारी महेश पाल व ग्राम सचिव ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुऐ। मीटिंग बुलाई गई। 10 ग्रामीणों ने सरकारी गल्ले की दुकान लेने के लिऐ।आबेदन किया। कोटेदार की नियुक्ति करने आऐ।अधिकारियों की ओर से पहले लाईन लगाकर कोटेदार का चयन करने की बात कही गई।जिस पर सभी ग्रामीण तैयार हो गये। फिर अचानक एडीओ पंचायत की ओर से पर्ची डालने की बात कही जाने लगी। जब सरकारी गल्ले की दुकान के लिऐ आबेदन करने वालो की ओर यह कहा गया।कि सर आपने अचानक फैसला क्यों बदल दिया। तो एडीओ पंचायत बोले मै अधिकारी हूँ कोटेदार की नियुक्ति मुझे करना है।मै जैसे चाहूँ बैसे करूंगा। जिसको हमारा फैसला गलत लग रहा हो। वो आबेदन नही करे। और जहाँ भी हमारी शिकायत करना हो कर आबे। हम अपनी मन मर्जी से फैसला लेते है।
ग्राम के दस लोगों ने कोटा लेने के लिऐ आबेदन किया।जिसमें आठ लोगों की पर्चियां खाली निकलीं। दो पर्चियां बची जिन्हें एडीओ पंचायत ने उठवाया नही।और अपनी जेब मे रख ली। पर्चीयाँ उठाने के लिऐ बचे दो आवेदकों देवभान आजाद व बाबूराम ने जब एडीओ पंचायत से पूछा की सर हम लोगों से पर्चीयाँ क्यों नही उठवाईं गई।आपने जेब मे क्यों रख ली। अपने चाहते की पर्ची ना निकलने पर गुस्से से तिलमिलाऐ एडीओ पंचायत ने अपनी जेब सेपर्चीयाँ निकालकर फाड़ दी।और कहने लगे मै जैसा चाहूँगा।बैसा होगा।मेरी मर्जी मै जिसे कोटेदार बनाऊँगा।वही बनेगा। जहाँ जाना है।जिस किसी अधिकारी के पास जाना है जाओ वहाँ मेरी शिकायत कर आव। मै किसी से नही डरता हूँ। आबेदकों सहित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर भ्रष्ट एडीओ पंचायत पर जाँच कर कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है। और सक्षम अधिकारी के समक्ष कोटेदार की नियुक्ति करने माँग की है।