पिरौना (जालौन) एट मंगलवार आज की शाम को 5:00 बजे के लगभग उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह राजपूत व क्षेत्राधिकारी शीशराम सिंह ने एट थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी के साथ अभियान चलाकर कबूतरा डेरा पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और 5000 लिटर लहन सहित दो हजार कच्ची शराब को नष्ट कराया वही छापे की कार्रवाई से कबूतर और डेरो पर हड़कंप मच गया महिलाएं इधर उधर भागती नजर आई कार्रवाई के दौरान पिरौना चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह पटेल एसआई हुकुम सिंह एसआई गणेश मिश्रा सहित महिला कांस्टेबल भारी फोर्स मौजूद रहा।