‘जालौन के छोरे किसी से काबू ना होरे’ के गाने नें मचाया धमाल

*’जालौन के छोरे किसी से काबू ना होरे’ के गाने नें मचाया धमाल*

_*पूरे देश में जिला जालौन का नाम रोशन कर रहे हैं तीतरा गांव के हरिओम दादा*_

*कोंच (जालौन)।* जनपद जालौन के एक छोटे से गांव तीतरा खलीलपुर के रहने वाले युवा गायक कड़ी मेहनत से अपनी माटी का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। महज 25 साल के हरिओम दादा के गानों को यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोगों ने सुन और देख रहे हैं। हाल ही में उनके कुछ गाने इंस्टाग्राम पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं जिन पर हजारों लोगों ने रील बनाईं हैं। ‘जालौन के छोरे किसी से काबू न होरे’ गाना खूब धमाल मचा रहा है।
कोंच तहसील क्षेत्र के गांव तीतरा खलीलपुर के हरिओम दादा बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही गाने और बड़ा बिजनेसमैन बनने का शौक है। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ 2019 में यूएचवी स्टूडियो नाम से अपनी म्यूजिक व वीडियो प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत की थी। उनके पिता देवेंद्र झा किसान हैं। उनके सपनों को पूरा करने में उनके बड़े भाई मनिंदर सिंह व पूरी फैमिली ने फुल सपोर्ट किया। यह इतना आसान नहीं था, शुरुआत में बहुत समस्याएं आईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत गांव में इस वजह से की है ताकि उनका क्षेत्र इस फील्ड में आगे बढ़ सके। यहां के युवा भी एक्टर, सिंगर व डांसिंग में अपना भविष्य बना सकें। वे दादा रेस्टोरेंट के नाम से गांव में रेस्तरां भी चला रहे हैं। जल्द ही वह अपने जिला जालौन की प्रतिभा दिखाने के लिए एक वेब सीरीज भी बनाने वाले हैं जिसका नाम स्वर्गवासी होगा। उसके लिए जल्दी ही ऑडिशंस स्टार्ट होंगे। उनका एक म्यूजिक एल्बम भी आने वाला है जिसका नाम है ‘यूपी के छोरे’। हरिओम दादा ने अभी तक लगभग 50 गाने गाए हैं जिसमें जब डमरू बाजे भोलेनाथ का, राधे राधे बोल, दिल लगा लिया, तुम पर मरते है, मेरे राम जी घर आये है इत्यादि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *