जालौन ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा में चल रहे पुराने विवाद में पिता पुत्र ने मिलकर रिश्तेदार के साथ पिटाई कर दी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस कर दी है।
कुसमरा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र आज्ञाराम ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके रिश्तेदार पर्वतपुरा निवासी बृज भूषण के साथ जमीन व पैसों के लेनदेन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर बृज भूषण अपने पुत्र अंशु के घर आये तथा पुराने विवाद को लेकर उनके साथ गालीगलौज की तथा मना करने पर मारपीट कर दी है। पीड़ित ने पुलिस से मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
