जालौन-उरई। स्थानीय कोतवाली में एक और पति के खिलाफ उसकी जीवन साथिन की शिकायत दाखिल हो गई।
पतियों के लिए आतंक का पर्याय बन चुकी जालौन कोतवाली में दाम्पत्य शिकायतों का सिलसिला ताबड़तोड़ कई पतियों के सीखचों के अंदर हो जाने के बावजूद नही थम रहा।
इसी क्रम में मंगलवार को मोहल्ला तोपखान निवासी निशा देवी ने पुलिस से शिकायत की कि उनका पति अमित कुमार शराब के नशे में उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है। पीड़िता ने बताया कि वह इस डीएलएड कर रही है।
मंगलवार की दोपहर जब वह कालेज से वापस आई तो पति उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर पति ने लात-घूंसों से जमकर उसकी पिटाई कर डाली। पीड़िता ने जहां पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर देने की बात कही है।