जालौन में हर गांव में खुलवाएंगे गोशाला,रिपोर्ट-अवनीत गुर्जर

जालौन । आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए एक गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में नगर के मुकुंद गार्डन में किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, नगरपालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख समेत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में आवारा मवेशियों की समस्या से किसान परेशान हैं ।किसान रात दिन मेहनत कर खेतों की रखवाली कर रहे हैं । यह शोचनीय स्थिति है । वे प्रत्येक ग्राम में प्रधान एवं समाज सेवियों के सहयोग से गौशाला खुलवाएंगे तथा तहसील स्तर पर नगरपालिका के सहयोग से गौशाला खुलवाई जाएँगी । सभी लोगों का सहयोग इसमे जरूरी है ।

उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे मवेशी को दूध दूहने के बाद अन्ना छोड़ने से बाज आयें नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । वही पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि कटीले आरी वाले तार किसान अपने खेतों पर न लगाएं । दुकानदार भी आरी वाले तार न बेचे । अगर कटीले तार कोई दुकानदार बेचता है तथा किसान लगाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख तिलक जाटव, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक, श्रीराम पाल पूर्व मंत्री, पम्मू तिवारी, थोपन यादव, अशफाक़ राइन, विपुल अग्रवाल, डॉ ब्रजेंद्र दुबे, मोनू गुर्जर, पवन तिवारी, पारस तिवारी, इकबाल मंसूरी, लखन सिंह, दीपू चतुर्वेदी, विनय श्रीवास्तव एवं समस्त ग्राम प्रधान, सभासद एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *