रामपुरा । रामपुरा थानांतर्गत ऊमरी कस्बे में देर रात एक युवक ने अपने चाचा को गोली मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी युवक भाग निकला।
मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पुत्र लगपत निवासी ऊमरी ने अपने चाचा शत्रुघन पुत्र पूरन को तमंचे से गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे रामपुरा अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार विवाद शराब के नशे में चाचा द्वारा गालीगलौच को लेकर हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। घटना के बाद भूपेंद्र मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लिया है।