नई दिल्ली 24 दिसम्बरः केन्द्र सरकार ने व्यापारियो को बड़ी राहत दी है। जीएसटी को लेकर मचे बबाल के बीच कहा गया है कि व्यापारी अब मार्च तक स्टीकर लगाकर पुराने माल को बचे सकेगे।
पुराने माल को नये स्टीकर लगाकर बेचा जा सकेगा। आपको बता दे कि नवबंर माह मे 178 सामान पर रेट घटाये गये थे। तब कंपनियो को नया एमआरपी लगाने को कहा गया था।
इस पर केन्द्र सरकार ने पुराने माल को दिसम्बर तक पुराने माल को नया स्टीकर लगाने की अनुमति दी थी। अब सरकार ने कहा है कि मार्च तक नये स्टीकर लगाकर माल को बेचा जा सकता है।
सरकार चाहती है कि ग्राहको को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। यहा ग्राहको को यह देखना होगा कि नये स्टीकर पर लिखे रेट कहीं पुराने रेट वाले तो नहीं है। क्यांेकि पुराने रेट ज्यादा थे और नये रेट कम हैं।