जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के मैदान में युवक का मिला शव,मृतक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का लगाया

झांसी – जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के मैदान में युवक का मिला शव,मृतक के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का लगाया आरोप,प्रेमिका के साथ लिव इन में रहता था मृतक युवक,मृतक के प्राइवेट पार्ट और शरीर में 5 गम्भीर चोटें मिली,GRP थाने के जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के मैदान में मिला शव

कन्नौज में बाल श्रमिकों की तलाश में छापेमारी,सौरिख में ईंट भट्टों, होटल, ढाबों पर की छापेमारी,बाल श्रम कर रहे 3 बच्चों को टीम ने कराया मुक्त,बाल श्रम कराने वालों पर भी होगी कार्रवाई-श्रम अधिकारी

अलीगढ़ – युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सेक्टर स्कीम लागू,3 सेक्टर और 11 जोन में अलीगढ़ शहर को बांटा गया,11 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 7 CO, 7 SDM की तैनाती,एक कंपनी RAF, 3 कंपनी PAC के साथ पुलिस फोर्स तैनात,पुलिस के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी की गई तैनाती ,ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है,सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम गठित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *