अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे )07 जून 2023/ जिले में अभिनव पहल करते हुए जिले के चारो विकासखण्डों में जे.ई.ई. एवं नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग संचालित कराने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु जिला स्तर से सभी विकासखण्डों में कोर ग्रुप का गठन किया गया है, जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्तर के सभी विशिष्ट संस्थाओं एवं हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल के प्राचार्यों को सम्मिलित किया गया है। यह तय किया गया है कि प्रत्येक कोर ग्रुप अपने-अपने ब्लॉक अंतर्गत संचालित समस्त हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से प्रत्येक ब्लॉक से कोचिंग के इच्छुक अच्छी मेधा के 250 बच्चों का चयन करेंगे। उपरोक्त छात्र-छात्राएं पंजीयन हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क कर अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। कोर ग्रुप प्रत्येक ब्लाक से 250 बच्चों को चयनित कर विषय विशेषज्ञों से परामर्ष कर मॉक टेस्ट हेतु प्रश्न पत्र तैयार कर मॉक टेस्ट लेंगे एवं मॉक टेस्ट के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक से 50 बच्चों को चयनित कर 3 जुलाई से कोचिंग प्रारंभ की जावेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त एवं एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत ने विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराएं एवं निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा