झाँसी- महिला सुरक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 4-10 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
जिसमें जेसी आई झाँसी गूँज के द्वारा सक्रिय सहभागिता की जा रही है।
पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर महिला सशक्तीकरण को लेकर 9-10 दिसम्बर 2017 प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे है।
जिसमें समाज में महिलाओं के प्रति बढते अपराधों, साईबर क्राईम, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, शारिरिक शोषण के बचाव के संदर्भ मे एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों , बचाव, धाराओं, की जानकारी दी जाऐगी। सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाऐगी।
दिनांक – 10 दिसम्बर 2017
समय- 11:00Am
स्थान- प. दीन दयाल सभागार
साथ ही विधार्थीयों (युवा पीढी) को जागरूक करने के लिए एक निबन्ध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।
दिनांक- 9 दिसम्बर 2017
समय- 10:00 AM
स्थान- विवेकानन्द पब्लिक स्कूल
गुसांईपुरा
*झाँसी के सभी संगठनों से मेरा विन्रम निवेदन की इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिती जरूर दें।और झाँसी को क्राईम मुक्त रखने में सहयोग करें।*
निवेदक- जेसी योगिता अग्रवाल
अध्यक्ष जेसी आई झाँसी गूँज