झाँसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सीनियर अधिवक्ता के घर को निशाना बनाया। जहां बदमाश लाखों की नकदी और जेवरात चोरी कर भाग गये।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में कृष्णा इंक्लेव में सीनियर अधिवक्ता आर.एन सक्सेना अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। 7 फरवरी को रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए वह कानपुर गये थे। घर की देख-रेख की जिम्मेदारी अपने एक रिश्तेदार को दे गये थे। विगत रात जब उनका रिश्तेदार घर पहुंचा तो पता चला कि चोरी हो गई। उसने इसकी सूचना फोन पर आरएन सक्सेना को दी। सूचना पर पाकर आरएन सक्सेना आनन-फानन में झांसी अपने घर पहुंचे। घर में उन्होंने सामान बिखरा हुआ देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। पूछतांछ में आर.एन सक्सेना बताया कि उनकी बेटी शिकागो में रहती है। उसके लिए घर में लगभग साढे तीन लाख से अधिक के गहने और लगभग 5 लाख की नकदी रखी थी। लेकिन वह नहीं आई और पूरा माल घर में ही रखा रहा। जिसे बदमाश चोरी कर ले गये। पूछतांछ करने के बाद पुलिस ने अधिवक्ता को शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन देते हुए कार्रवाही शुरु कर दी है।
