झांसी । शहर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम को एक बड़ी सफलता मिली। संयुक्त रुप से चेकिंग करते समय पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मारुति कार को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से सवा कुंतल से अधिक गांजा बरामद हुआ है। पुलिस गांजे को बरामद कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
झांसी एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम संयुक्त रुप से चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शिवाजी नगर की ओर से एक मारुति कार क्रमांक यूपी 78 एए 2222 संदिग्ध नजर आई। शक होने पर कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 125 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर गांजे को कब्जे में लिया और थाने ले आई।
पूछतांछ में युवक ने अपना नाम संजीव साहू निवासी नंदू कालौनी शहर कोतवाली बताया। पुलिस के मुताबिक गांजा तस्कर संजीव साहू ने बताया कि वह उक्त गांजे को उड़ीसा से लेकर आ रहा था। वह जनपद जालौन के उरई में कई स्थानों पर इस गांजे को दलालों के माध्यम से बेच देता है।