झांसी सीपी बाजार में बोल रहे ओवर ब्रिज मैं आज सुबह के समय त्रिपाल में बेल्डिंग के दौरान आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आप पर काबू पाया गया। किसी प्रकार बड़े हादसे को टाल दिया गया।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। इस पुल पर रेलवे विभाग की ओर से गाटर लगाये जा रहें हैं। जिसकी बेल्डिंग की जा रही है। रविवार की सुबह थी तभी निर्माणाधीन पुल पर लगी तिरपाल में अचानक आग लग गई।
यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना पर फायर बिग्रेेड पहुंचती उससे पहले वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।