झाँसी- कल होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई, रिपोर्ट-रोहित,सत्येंद्र, देवेंद्र

झाँसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के लिए कल यानी 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। आज भोजला मंडी से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गई। मतदान कर्मी ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीन लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं

वीओ-01 झांसी जनपद में 14 लाख 74 हजार मतदाता है। जिनमें 7 लाख 89 हजार 466 पुरुष, 6 लाख 81 हजार 676 महिला व 67 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसके साथ ही जनपद में 941 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 242 मतदान केन्द्र अतिसवेदनशील हैं। इसके साथ ही 1694 मतदान स्थल है। जिनमें 596 मतदान स्थल अतिसवेदनशील हैं।

170 मतदये स्थलों पर बेबकास्टिंग कराई जायेगी। 250 डिजिटल कैमरे लगाये है तथा 186 माईकोआब्जर्वर किये गये हैं। जनपद में 22 जोन मजिस्ट्रेट, 142 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। उन्होंने किया एफएस टीमों की सख्या 24, एसएस टीमों की संख्या 36, वीएस टीमों की संख्या 04, एमसीएससी की एक टीम है। साथ ही आदर्श अचार संहिता का पालन कराने के लिए 6 टीमें लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *