झांसी 4 अप्रैल। निकटवर्ती दतिया जिले के थरेट थाना क्षेत्र में आज एक क्रेसर पर विवाद के दौरान गोली चलने से एक युवक घायल हो गया । उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दतिया मुख्यालय के थरेट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पहाड़ी रावत में गिट्टी क्रेशर चालू कराने एवं बंद रखने को लेकर क्रेशर वालो एवं ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई, जिसमें राकेश उर्फ सूखे को गोली लग गई है। गोली लगने से ग्रामीण सूखे परिहार को अस्पताल ले गए हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंची तब तक गांव के लोग घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए निकल चुके थे।
दतिया पुलिस का कहना है कि उन्हें युवक के घायल होने की सूचना मिली है और वह मामले की जांच कर रहे हैं।