झांसी । जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर महिला से छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर वह धमकाते हुए भाग गया। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
ग्राम मथुपुरा में रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ पिछले दिनों घर में थी। तभी रात्रि के समय गांव का एक युवक घर में घुस गया और बुरी नीयत से महिला को पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत की। जिसका विरोध करते हुए महिला ने शोर मचाया। जिस पर आरोपी युवक धमकाते हुए भाग गया।
पीड़िता इसकी शिकायत लेकर थाने की पुलिस से की। लेकिन शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया गया। परेशान होकर पीड़िता झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।
