झांसी भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी के ऊपर जबरन एक मकान खाली कराने का आरोप लगा है । इस मामले में एक वीडियो वायरल होने के बाद महानगर अध्यक्ष ने अपनी सफाई तो दी है ,लेकिन पूरे दम से नही। आपको बता दें कि प्रदीप सरावगी का 12 नवंबर को जन्मदिन है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है इसमें किराएदार का मकान जबरन खाली कराने मैं भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है इसमें भाजपा नेता कह रहे हैं कि इनका जो भी सामान है उसे वापस कर दो यह मामला मिशन कंपाउंड इलाके का है।
बताया जा रहा है कि मिशन कंपाउंड में दीपिका शर्मा नामक एक महिला ने किराए पर मकान लिया था। इसके लिए जमानत राशि के रूप में कुछ पैसा जमा कराया गया था । बताते हैं कि कुछ दिनों तक मकान में रहने के बाद मकान मालिक और दीपका के बीच हुए विवाद के बाद वो मकान को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गई।
दीपिका का आरोप है कि मकान मालिक के अत्यधिक परेशान करने की वजह से उसने मकान छोड़ा। दीपिका का कहना है कि उसने मकान शिफ्ट करने के दौरान किराए वाले मकान में एक कमरे में अपना सामान रख दिया था यह सामान वह तब उठाने वाली थी जब जमानत राशि का पैसा लेने आएगी।
दीपिका का आरोप है कि जब उसने मकान मालिक से पैसा वापस मांगा तो उन्होंने पहचानने से इंकार कर दिया इसके साथ ही कमरे में लगा ताला भी टूटा था और उसका सामान गायब था। इस बारे में उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
बताया जाता है कि वहीं भाजपा नेता ने दबाव बनाकर मामले को दबा दिया। जब मामला दबने लगा तो दीपिका ने भाजपा नेता से बात की तब उन्होंने सकारात्मक उत्तर नहीं दिया।
मकान खाली कराने के विवाद में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि वह किसी का भी मकान खाली नहीं करवा रहे हैं न कराया है। बेवजह दो लोगों के बीच के झगड़े में उन्हें घसीटा जा रहा है। हालांकि सरावगी ने दावा किया कि अब सारे पहलू सामने नहीं आए हैं इस कारण उन पर जबरन आरोप लगा है।