टहरौली (झाँसी) -टहरौली क्षेत्र में सक्रीय बालू माफिया सूबे की योगी सरकार के तमाम दावों और आदेशों को धता बताते हुये प्रदेश सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं । बेतवा नदी पर यह अवैध बालू खनन ग्राम कलौथरा और कल्याणपुरा में हो रहा है । खनिज विभाग जिला झाँसी और स्थानीय तहसील प्रशासन टहरौली की बड़ी नाकामी को साबित करता यह अवैध बालू खनन स्थानीय टहरौली तहसील मुख्यालय से मात्र 12 – 13 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के कलौथरा घाट एवं कल्याणपुरा घाट पर हो रहा है ।
स्थानीय तहसील प्रशासन से बेखौफ यहाँ सक्रिय खनन माफिया शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बालू के अवैध बालू खनन को अंजाम दे रहे हैं । सूत्रों के अनुसार यहां सक्रीय खनन माफिया स्थानीय प्रशासन को फील गुड करवा कर ही अवैध बालू खनन को अंजाम दे रहे हैं ।
जब इस विषय में जिला खान अधिकारी महबूब खान से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त दोनों अवैध बालू घाटों पर छापा मार कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । उधर उपजिलाधिकारी टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद ने कहा कि वो मौके का निरीक्षण करके उक्त अवैध बालू घाटों पर खाई खुदवाना सुनिश्चित करेंगें और दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
अब देखना ये है कि खबर के प्रकाश में आने के बाद भी जिले का खनिज विभाग और स्थानीय तहसील प्रशासन हरकत में आता है या फिर यूँही अपनी कुम्भकरणी निन्द्रा में बना रहता है ।