झांसी । मउरानीपुर थाना इलाके में झाँसी- खजुराहो राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
हादसे की सूचना लर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जाता है कि उल्दन थानान्तर्गत ग्राम अमरपुरा में रहने वाला महेन्द्र पाल और संजय सिंह अपनी बाइक लेकर मध्य प्रदेश के ईशा नगर शादी मे शामिल होने जो रहे थे।
दोनों जब झांसी-खजुराहो मार्ग पर ग्राम भदरवारा के नजदीक पहुंचे , तभी मिर्जापुर से झांसी की ओर आ रहे गधों से भरे ट्रक क्रमांक यूपी 70 डीटी 3040 का टायर फट गया।
इससे पहले चालक ट्रक पर संतुलन बनाता वह बाइक सवारों को टक्कर मारकर पलट गया, जिसमें बाइक सवार गम्भीर घायल हो गये। घटना की जानकारी होने के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।