Headlines

झाँसी-दयालु राम हुए उत्साही, युवाओं की टोली में निकले, बोले- लगा दो जोर, रिपोर्ट-देवेंद्र,रोहित,सत्येन्द्र

झाँसी। सहज और मिलनसार स्वभाव के धनी कहे जाने वाले महापौर रामतीर्थ सिघल चुनावी माहौल में कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं । पूरी तरह पार्टी के रंग में रंगे महापौर इन दिनों बेहद उत्साही नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि उम्र और पद की सहनशीलता के साथ युवा जोश का मिश्रण उनके व्यक्तित्व के इस नए अवतार को प्रदर्शित कर रहा है । रामजी की ये अदा पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से समर्थन मांगने में अलग जादू का काम कर रही है। वहीं, विधायक रवि शर्मा भी मैदान में हैं।

कहते हैं कि हर व्यक्ति में हजार गुण सम्मानित होते हैं । गुणों की खान कहे जाने वाले व्यक्तित्व को समय-समय पर अलग अलग अंदाज में देखना उसकी प्रतिभा को दर्शाता है।

अद्भुत व्यक्तित्व की धनी नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामतीर्थ सिंघल इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए झांसी की गलियों में बाजार और विभिन्न संगठनों के बीच जाकर जीत के लिए जोर लगा रहे हैं । महापौर की दिनचर्या सुबह से शाम तक चुनावी अखाड़े में कैद होकर रह गई है । चुनावी माहौल में पार्टी के लिए समर्पण दिखाने का जो मौका मिला है , वह उसे जीत में परिलक्षित कर अपनी निष्ठा को प्रदर्शित करना चाहते हैं।

महापौर का कहना है कि उनका एक ही लक्ष्य है एक बार फिर मोदी सरकार । वो कहते है कि देश ,समाज और हर व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जनता तक अपने सहयोगी टीम के साथ पहुंचाना ही उनका मकसद हूं।

महापौर रामतीर्थ सिंघल के साथ युवा भाजपा नेता मनमोहन गेड़ा, पंकज शुक्ला , मनीष रावत, प्रवीण शर्मा शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत सैकड़ों भाजपाई उनके जीत के संकल्प का हिस्सा बने हुए हैं।

हर रोज प्रचार अभियान में नया जोश, नए विचार, नये लोगों के बीच अपनी बात रख रहे महापौर रामजी जनता को जीत के लिए कितना खींच पाते हैं , यह तो मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन उनकी समर्पण भाव ने उन्हें अपने कई रूप प्रदर्शित करने का मौका जरूर दिया है । यह रूप वोटरों को कितना आकर्षित और प्रभावित करता हैं यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *