झांसी आज थाना नवाबाद क्षेत्र के गुमनावारा में एक धार्मिक पंडाल में फायरिंग होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुई वहां आपस में झगड़ा हो गया था।
एसएसपी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमनावारा में लगे धार्मिक पंडाल में कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए फायरिंग की।
सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। छानबीन में पता चला कि उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार की फायरिंग नहीं हुई है।
हालांकि जांच में पता चला था कि वहां कुछ लोगों में आपसी झगड़ा हो गया था। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछतांछ की जा रही है।
उधर, सोशल मीडिया पर इस मामले में राजेंद्र नामक एक युवक के हाथ में गोली लगने का दावा किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारों का कहना है कि यह घटना आपसी रंजिश और क्षेत्र में एक युवक की दबंगई के चलते हुई है हकीकत पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।