झाँसी। झांसी-खजुराहो में मार्ग के लिए मऊरानीपुर तहसील में जो जमीन अधिग्रहित की जा रही है। उसका उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत लेकर आज स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
मऊरानीपुर तहसील के सकरार गांव में रहने वाले स्थानीय लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि क्षेत्र में जो फोनलेन बन रही और चौड़ीकरण हो रहा है। उसमें उनकी जमीनों को अधिग्रहित की जा रही है। जमीन अधिग्रहित के दौरान उन्हें जमीनों का उचित रेट से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
पुराने सर्किल रेट से भुगतान कराया जा रहा है जो गलत है। स्थानीय लोगों ने उक्त जमीन के नये सर्किल रेट से भुगतान कराने की मांग की है।
इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार साहू, रवि प्रकाश, सरेश साहू, मनोज जैन, पुष्पेन्द्र साहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।