झाँसी- नकली दूध की छापेमारी से हडकंप, रिपोर्ट – देवेंद्र, रोहित

झाँसी- दूध में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने आज नंदनपुरा सरयू बिहार कालौनी के नजदीक स्थित दूध मंडी पर छापा मारा।

कई  दूध वाले  अपनी कैन और बाइक छोड़कर भाग गये। बाद में खाद्य विभाग की टीम ने नूमना भरकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।

खाद्य विभाग के अधिकारी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में  अधिकारियों की टीम नंदनपुरा पुलिया के नजदीक दूध की मंड़ी पहुंची, दूधियों में हडकम्प मच गया।

कई दूधिया तो अपने वाहन और दूध के कैन छोड़ कर भाग गये। बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर दूध विक्रय करने वाले एक दूध कारोबारी से दूध का नमूना लेकर जब उसका परिचय सम्बन्धी कोई प्रमाण माँगा गया तो वह भी भीड़ का फायदा उठा कर  भाग  निकला।। टीम ने यहाँ मौके से 20 लावारिस कैन में से लगभग 200 लिटर दूध के साथ जब्त किया और बाइक समेत सीपरी बाजार थाने में जमा करा दिये। इसके अलावा विभाग की एक अलग टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में  झोकनबाग  स्थित एक प्रतिष्ठान से दूध का नमूना जांच के लिए भेज दिया है।

अधिकारी के अनुसार गर्मी के मौमस को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन चैकिंग की जा रही है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह परमार, जितेन्द्र सिंह, दिव्या त्रिपाठी, उपमा यादव, आजाद कुमार और कपिल गुप्ता शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *