झाँसी। मोठ थाना क्षेत्र में आज एक युवक नहाते समय डूब गया था । युवक की तलाश में गोताखोरों ने करीब 5 घंटे तक मशक्कत की इसके बाद उसके शव को निकाला जा सका।
बताया जाता है कि टहरौली थानान्तर्गत करगुवां खुर्द निवासी लगभग 19 वर्षीय प्रशांत पुत्र बृजेश अपने मामा के घर मोंठ थानान्तर्गत ग्राम भेवराघाट आया हुआ था। 28 मई को उसके मामा की लड़की की शादी थी। जिस कारण वह गांव में ही रुका था।
रविवार की सुबह वह बेतवा नदी किनारे नहा रहा था। इस दौरान अचानक वह नदी में फिसलकर डूब गया। इसकी जानकारी होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और चिरगांव, समथर, एरच और पूंछ समेत मोंठ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से पुलिस लगभग 5 घंटे बाद शव को खोजने में सफलता हासिल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।