Headlines

झाँसी- नाराज थी किशोरी, आत्महत्या करना चाह रही थी, आरपीएफ ने ऐसे बचाया, रिपोर्ट-देवेंद्र, सत्येन्द्र

झाँसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह स्टाफ आरक्षी धर्मराज मीना, महिला आरक्षी अंकित द्वारा स्टेशन के प्लेटफ फार्म नम्बर 01 के दिल्ली छोर पर संदिग्ध अवस्था में अकेले इधर-उधर घूमते हुये लगभग 15 वर्षीय किशोरी को देखा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रचना (काल्पनिक) निवासी कानपुर नगर बताया। उसका कहना था कि अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाने के कारण वह घर छोड़ कर कहीं बाहर जाने के लिए झांसी आ गयी।

अकेलेपन व घबराहट के कारण उसके मन में बार-बार खुदखुशी का विचार आ रहा है। इस पर किशोरी को समझा बुझाकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम सदस्य राखी यादव व रेखा आर्या को उक्त किशोरी को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *