झाँसी-पुलिस महकमे में इतना बड़ा बदलाव क्यों करना पड़ा?

झाँसी। क्या झाँसी में कानून को लेकर कमजोरी की शिकायत सही थी? क्या जिला में थाने कप्तान को सही रिपोर्ट नही दे पा रहे थे या वो उनकी नही सुन रहे थे। अपराध पर लगाम क्यों नही लग पा रही? ऐसे कई सारे सवालों से घिरी पुलिस महकमे में जबरदस्त बदलाव सवालो को सही ठहरता है।

पुलिस कप्तान विनोद कुमार को सिपाही स्तर तक तबादला करना पड़ा। यानि कुछ तो गड़बड़ है?

बैसे आपको बात दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला की कानून व्यवस्था से खुश नही है। यही कारण है कि पुलिस महकमे में इतना फेरबदल करना पड़ा ।  बबीना विधायक राजीव  पहले ही पुलिस की शिकायत कर चुके है। झांसी एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर निरीक्षक रामकरन सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध रक्सा थाना, निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रशासन रक्सा थाना, निरीक्षक विवके कुमार मोर्या को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रशासन मऊरानीपुर थाना भेजा गया है।

यह हैं उपनिरीक्षक शामिल

इसी प्रकार उपनिरीक्षक भरत लाल गौतम को थाना मऊरानीपुर से  थाना बबीना, उपनिरीक्षक बदन सिंह यादव को थाना बबीना से थाना मऊरानीपुर, उपनिरीक्षक टी.बी सिंह को मऊरानीपुर थाना से प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह को गरौठा थाना से चौकी प्रभारी नैनागढ़ प्रेमनगर, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को नैनागढ़ चौकी से बबीना थाना, उपनिरीक्षक जहीर अहमद को मऊरानीपुर थाना से टहरौली थाना भेजा गया है।

इसी क्रम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से मऊरानीपुर थाना, उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी रानीपुर मऊरानीपुर, उपनिरीक्षक रामवकील सिंह को गरौठा थाने से चौकी प्रभारी रानीपुर मऊरानीपुर, उपनिरीक्षक ओपी सिंह को रानीपुर चौकी प्रभारी से गरौठा थाना, उपनिरीक्षक हरीश कुमार को पुलिस लाइन से सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार को पुलिस लाइन से टहरौली, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी को पुलिस लाइन से मऊरानीपुर थाना, उपनिरीक्षक रामकिशन को पुलिस लाइन से मऊरानीपुर थाना, उपनिरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइन से मऊरानीपुर थाना, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बाबू को पुलिस लाइन से मऊरानीपुर थाना, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से मऊरानीपुर थाना भेजा गया है।

उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र यादव को पुलिस लाइन से मोंठ थाना, उपनिरीक्षक बृजकिशोर को पुलिस लाइन से मोंठ थाना, उपनिरीक्षक शिवपाल सिंह को पुलिस लाइन से मोंठ थाना, उपनिरीक्षक संतोष सिंह को पुलिस लाइन से बड़ागांव थाना, उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह को पुलिस लाइन से बड़ागांव थाना, उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार को पुलिस लाइन से सीपरी बाजार थाना, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार को पुलिस लाइन से सीपरी बाजार थाना, उपनिरीक्षक रामशंकर को पुलिस लाइन से कोतवाली थाना, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर को पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक धमेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना और महेश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली थाना भेजा गया है।

यह हैं सिपाही शामिल

एसएसपी के निर्देश पर सिपाही जितेन्द्र यादव को प्रेमनगर थाना से नवाबाद थाना, महिला सिपाही कृपा देवी को एरच थाना से पुलिस लाइन, महिला सिपाही उर्मिला देवी को लहचूरा थाना से एरच थाना, सिपाही हरेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना, सिपाही प्रदीप चाहर को मऊरानीपुर से टहरौली और महिला सिपाही आशा यादव को पुलिस लाइन से बबीना थाना भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *