झाँसी। झाँसी -ललितपुर लोकसभा सीट पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जगत विक्रम सिंह निवासी रामनगर रोड चिरगांव ने नामांकन भरा है। उनके साथ वीरेन्द्र यादव, दीपमाला कुशवाहा समेत चार प्रस्तावक मौजूद रहे।
बताते चलें कि झांसी-ललितपुर लोकसभा से नामांकन के आखिरी दिन आज 16 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा हुआ है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा, निर्दलीय प्रत्यााशी मायावती अहिरवार, कांग्रेस प्रत्याशी शिवशरन सिंह कुशवाहा, निर्दलीय महेन्द्र कुमार, बुन्देलखंड क्रांति दल प्रत्याशी कु.श्रोति अग्रवाल निवासी नई बस्ती, किसान रक्षा पार्टी प्रत्याशी गौरी शंकर बिदुआ, प्रसापा प्रत्याशी जगत विक्रम, कल्पना खुर्द निवासी ओरछा गेट बाहर, सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव, परिवर्तन समाज पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी प्रत्याशी महेश चंद्र इमलौटिया, इंद्र सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रत्याशी राजाराम, नेमीचंद्र जैन, गोपाला और सत्य बहुमत पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।