Headlines

झाँसी-प्रभू की रेल में गंदगी का मेल!

झाँसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के निर्देशन पर आज झांसी स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जब मुम्बई एलटीटी से चल कर गोरखपुर जा रही 12542 संत कबीर धाम एक्सप्रेस की पैण्ट्री कार का निरीक्षण किया गया तो टीम हतप्रभ रह गयी। पैण्ट्री कार में गन्दगी फैली पडी थी, उसी के बीच में खाने-पीने की सामग्री रखी हुई थी।

इसके अलावा पैन्ट्री के शौचालय में बाल्टी एवं बोरे में समान एवं अननुमोदित ब्राण्ड के 4 कार्टन पानी बोतल भी रखी हुई थी। सफाई व्यवस्था असन्तोष जनक पाए जाने व अननुमोदित ब्राण्ड की पानी की बोतलों के पकडे जाने पर प्रबंधक को कडी चेतावनी दी गई और शौचालय से सामान को हटवाया गया। अननुमोदित ब्राण्ड की बोतलों को जब्त कर उन्हें एलपीओ में जमा करा दिया गया।

इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान कोच एस-1 में यात्रियों ने पेन्ट्री कार के वेण्डरों द्वारा ओवर चार्जिंग की शिकायत की। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विनय कुमार मुख्य वाणिज्य निरीक्षक द्वारा जांच कर यात्रियों से वसूले गए अधिक पैसे वापस करवाये गए।
इसी क्रम में 12138 पंजाब मेल व 22416 एसी एपी एक्सप्रेस की भी जांच की गई। जांच में पैंट्री कार की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाइ गई, परन्तु दोनों गाडियों में अननुमोदित ब्राण्ड के क्रमश: 4 कार्टन व 5 कार्टन पानी बोतल भी प्राप्त हुई।

इन बोतलों को जब्त कर एलपीओ में जमा कराया गया। इस दौरान 4 यात्री बिना टिकट पाए गए जिनसे जुर्माना स्वरूप 1320 रूपए वसूल किये गए। निरीक्षण मेंं स्टेशन पर उपलब्ध सभी वाटर वेंडिंग मशीन सही पायी गई, मशीनों में ठंडा पानी उपलब्ध रहा। इस स्थिति से स्पष्ट है कि ट्रेनों की पेण्ट्रीकारों की स्थिति ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *