Headlines

झाँसी-मंदिरों में जाने से पहले जान ले यह सलाह,रिपोर्ट-रोहित, शैलू

झांसी। नगर के किसी भी मंदिर में जाएं तो कुछ बातों को जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। आज नगर के सभी धर्म आचार्यों ने इस बात को लेकर लोगों को संकल्प दिलाया कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूकता का परिचय देंगे। मंदिर में प्रसाद पॉलिथीन में ना लाकर कर कपड़े या कागज के बैग में लाएंगे।

आज नगर के वार्ड क्रमांक 49 में स्वच्छता अभियान को लेकर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । बलिदान पार्क में आयोजित इस गोष्ठी में सभी धर्म आचार्यों ने एकजुट होकर लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया ।

जिला जल कल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि नगर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करते हुए अब हर वार्ड को नंबर वन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय सभासद श्रीमती सुशीला दुबे ने कहा कि वार्ड क्रमांक 49 को स्पर्धा और स्वच्छता अभियान में नंबर वन बनाने के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे। पूरे वार्ड को स्वच्छता का पैमाना बनाया जाएगा।

सभी धर्म आचार्यों ने कहा कि वह लोगों से मंदिर में प्रसाद लाते समय पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का आव्हान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में स्वच्छता को वरीयता दी गई है।

इस मौके पर पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा नारद जी, आचार्य हरिओम पाठक, पंडित बसंत विष्णु गोलवलकर, लल्लन महाराज, विनोद चतुर्वेदी, पंडित हरिओम थापक,पंडित कैलाश पाठक, ज्ञानी महेंद्र सिंह, काजी जी समेत कई धर्माचार्य और धर्मगुरु मौजूद रहे।

संचालन जितेंद्र कुमार तिवारी ने किया । बाद में गोकुल दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *