झांसी। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन में अभी फिलहाल झांसी सीट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
इस बीच खबर यह है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से जुगल किशोर कुशवाहा को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए हरी झंडी दी गई है। यदि उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह गठबंधन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
बुंदेलखंड झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी का पिछले कई सालों से बेहतर प्रदर्शन रहा है । 2014 के लोकसभा चुनाव में भले ही समाजवादी पार्टी के चंद्रपाल सिंह यादव दूसरे नंबर पर रहे हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ने पूरा जोर लगाया था और जीत के मुहाने पर भी पहुंचने से थोड़ा पीछे रह गई थी।
बहुजन समाज पार्टी के पास पार्टी कैडर के साथ कुशवाहा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए यह सबसे उपयुक्त मौका है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि अन्य दलों ने जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया है, उसका फायदा पार्टी को मिल सकता है ।
संभवत इसी रणनीति पर काम करते हुए बहुजन समाज पार्टी में फिलहाल पार्टी के कर्मठ पदाधिकारी जुगल किशोर कुशवाहा को फोकस में रखा है।
पिछले कई सालों से बहुजन समाज पार्टी को संसदीय क्षेत्र में प्रचार के साथ बहन मायावती की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जुगल किशोर कुशवाहा अपने समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाज में भी अपने सहज स्वभाव के चलते खासे लोकप्रिय हैं।
उनकी सहज छवि और मिलनसार स्वभाव उन्हें पार्टी ही नहीं लोगों के बीच भी लकीर बना देती है पार्टी नीति के अनुसार काम करने वाले जुगल किशोर कुशवाहा पिछले कई सालों से सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं । माना जा रहा है कि गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी का पलड़ा भारी होने पर उन्हें संयुक्त प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
जानकार बताते हैं कि बहुजन समाज पार्टी झांसी ललितपुर संसदीय सीट के लिए अपना दावा इसलिए भी मजबूत मान सकती है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर झांसी और ललितपुर में पार्टी का अधिकांश वोट वर्ग है ।
ऐसे में अन्य दलों से हटकर बहुजन समाज पार्टी का कुशवाहा समाज पर लगाया दांव सफल होता है, तो जुगल किशोर कुशवाहा की निर्विवाद छवि पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
छात्र जीवन से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय जुगल किशोर कुशवाहा इन दिनों झांसी ललितपुर संसद की सीट पर पार्टी के लिए चेहरा तो बने हुए है, साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बहन मायावती के संकल्प और नीतियों को पूरे दमखम के साथ जनता के बीच रख रहे हैं।
कहां जा रहा है कि जुगल किशोर कुशवाहा के प्रत्याशी बनाए जाने से पार्टी को बुंदेलखंड में कुशवाहा समाज का समर्थन मिलने की पूरी संभावना है आपको बता दें कि झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर कुशवाहा समाज के वोटों की संख्या काफी है ।
यदि ये वोट गठबंधन की ओर आ जाता है, तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अन्य वोट को मिला कर पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सकती है। फिलहाल जुगल किशोर कुशवाहा के प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना सबसे ज्यादा नजर आ रही हैं।
