Headlines

झाँसी में मतदाताओं की मतदान के बाद मार्केटसंवाद पर सेल्फी, रिपोर्ट-रोहित,सत्येंद्र

झाँसी। झांसी ललितपुर संसदीय सीट मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और कई जगह लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं । प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

 

झांसी सीट पर करीब 20 लाख से ज्यादा मतदाता है । शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है । देखना यह है कि क्या इस बार 2014 के मुकाबले अधिक वोटिंग होती है वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसका असर देखने को भी मिल रहा है।

झांसी ललितपुर संसदीय सीट बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। झांसी के जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी ने कई मतदान केंद्रों का मोआना भी किया।

आदर्श मतदान केंद्रों की सजावट लोगों को बहुत पसंद आ रही है मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कई मतदान केंद्रों पर पीने के पानी से लेकर धूप से बचने के इंतजाम किए गए हैं । सेक्टर वार्डन इन मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग दंपतियों और दिव्यांग लोगों की मदद के लिए तैयार खड़े हैं।

सुबह से ही वोट डालने के लिए जहां आम मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं वहीं नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामतीर्थ सिघल ने पत्नी सुषमा सिंघल समेत सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया । उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की महापौर ने कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

आपको बता दें कि झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा कांग्रेसी एवं जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा के अलावा कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है आज मतदाता इन में से किसी एक को सांसद बनाने के लिए मतदान कर रहे हैं।

सुबह से ही मतदान केंद्रों के आसपास बने बस्ते पर सभी दलों के समर्थकों का जमावड़ा है। किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं । सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश नजर आ रहा है । शाम तक झांसी सीट के लिए अच्छे प्रतिशत की वोटिंग होने के आसार है।

झांसी में शहर , सीपरी बाजार आवास विकास नंदनपुरा सदर बाजार नरिया बाजार बड़ा बाजार गोला कुआं, के अलावा ललितपुर मऊरानीपुर बबीना चिरगांव बांसी तालबेट महरौनी समेत अन्य जगहों पर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए नजर आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *