झाँसी- प्रेमबगर में बीते दिनों। सुनील साहू की मौत का मामला अभी शान्त नही हुआ है। इस मामले में पुलिस सवालो के घेरे में है। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन सहित पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। साहू समाज गुस्से में है।
बीते रोज विधयक रवि शर्मा ने सुनील साहू के परिजनों से मुलाकात की। इससे साहू समाज का रुख थोड़ा नरम होने के संकेत मिले हैं।
माना जा रहा है मि इस मामले में रवि की पहल bjp के लिए फायदे की रहेगी । रवि ने समान को भरोसा दिया है कि मामले कि दही जाँच होगी
घटन के बाद मौके पर पहुचने वाले पहले bjp नेता है। बरहाल सभी की निगह इस बात पर है कि विधयक की पहल के बाद क्या होगा ?