झाँसी। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जो वाहनों को चोरी करता था । पुलिस की मानें तो यह शातिर दिमाग चोर पहले वाहनों की रेखीय करते थे इसके बाद मौका मिलते ही उन्हें उड़ा देते थे।
एसएसपी डॉ ओपी सिंह निर्देश पर शहर कोतवाली गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को जानकारी हुई कि अंजनी माता मंदिर के पास शातिर बदमाशों का गिरोह होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन शातिर बदमाशों के गिरोह को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी की एक पिकअप गाड़ी और एक बाइक व 315 के दो तमंचे, 312 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये। पकड़े गये बदमाशों को थाने लाया गया, जहां पूछतांछ की गई।
पुलिस के अनुसार पूछतांछ में बदमाशों ने अपने नाम महेन्द्र जाटव निवासी जनकपुर ग्राम धनैला थाना नूराबाद जिला मुरैना, सचिन यादव निवासी सिद्धार्थ कालौनी न्यू फिल्टर बाईपास दतिया और नीरज जाटव निवासी ग्राम सोंसा बधोली ग्वालियर बताया। बदमाशों ने बताया कि वह पहले रैकी करते हैं। इसके बाद मौका लगते ही वाहनों को चोरी कर लेते हैं। इस बाद उन्होंने बीकेडी कालेज के पास सरिया से भरी एक पिुकअप की रैकी की थी। इसके बाद घटना कों अंजाम को देना था। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है।
