झाँसी-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बदमाशों ने जमकर की लूटपाट, पथराव भी किया

झाँसी। दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति ट्रेन में बदमाशो ने झांसी आउटर पर पहले आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ लूटपाट की। इसके बाद चेन पुलिंग कर उतरकर भागने लगे। यह देख जब कुछ यात्रियों ने उनका पीछा करने का प्रयास किया, तो उन पर पथराव कर दिया। जिससे कई यात्री और कोच अटैंडेड घायल हो गये। इसकी सूचना जीआरी व आरपीएफ को दी गई।

ट्रेन क्रमांक 12823 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। ट्रेन के एसी कोच क्रमांक ए-2 की सीट क्रमांक 7 पर सफर करने वाले रविन्द्र ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ सफर कर रहा था। गाड़ी समायानुसार 31 अगस्त की तड़के सुबह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद ट्रेन हजरत निजामुद्दीन के लिए बढ़ी। ट्रेन अभी झांसी आउटर पर पहुंची तभी कोच में आधा दर्जन बदमाश घुस गये। बदमाशों ने कोच के यात्रियों से लूटपाट करनी शुरु कर दी है। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट करनी शुरु कर दी।

बदमाशों ने उनकी बेटी का पर्स चोरी कर दिया। इसके अलावा इसी कोच की सीट क्रमांक 1,2,3,5 पर परेस गोहिल नाम के यात्री के परिवार के साथ और अन्य कई यात्रियों से भी लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने चेन पुलिंग की। ट्रेन रुकते ही बदमाश उतरकर भागने लगे। जब उनका पीछा करने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव किया। जिसमें उक्त यात्री समेत कई घायल हो गये। इसकी सूचना झांसी कन्ट्रोल को दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने खानापूर्ति कर उन्हें ग्वालियर के लिए रवाना कर दिया।

खाकी मिली भगत से हुई वारदात

यात्री रविन्द्र का आरोप है कि ट्रेन में हुई वारदात बिना खाकी की मिलीभगत से नहीं हो सकती है। क्योंकि वारदात की सूचना पर भी पुलिस ने केवल खानापूर्ति की है। बिना उनकी मदद से बदमाश किस प्रकार ट्रेन में चढ़ सकते है। सूचना देने के बाद भी उनकी मदद नहीं गई। इन सबसे आशंका है कि इस प्रकार की वारदातों के पीछे खाकी की मिलीभगत होती है। गनीमत है कि वारदात के समय बदमाशों के किसी प्रकार का भी असलहा नहीं था।

आरपीएफ ने कुछ भी बताने से किया इंकार

जब वारदात के बारे में आरपीएफ से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि गाड़ी झांसी रेलवे स्टेशन से जा चुकी थी। आगे वाला स्टॉप जानें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *