Headlines

झाँसी सीट के लिए गंगा चरण राजपूत ने रवि शर्मा को इस तरह लपेटे में लिया, रिपोर्ट-देवेंद्र, रोहित

झाँसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा की ओर से अभी प्रत्याशियों की सूची में नाम सामने नहीं आया है । इस बीच टिकट के लिए दावेदारी कर रहे एक दावेदार गंगा चरण राजपूत में नगर विधायक रवि शर्मा की दावेदारी को कमजोर करने के लिए सोशल मीडिया पर एक अपील डाली है, जिसमें उन्होंने रवि शर्मा के द्वारा उनके लिए समर्थन किए जाने की 6 महीने पुरानी बात का जिक्र किया है।

कहते हैं कि राजनीति जो न कराए सो कम है । वर्तमान में झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से सांसद उमा भारती ने बीते दिनों चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था । चुनावी मैदान से उमा भारती के हटने के बाद पार्टी में टिकट के दावेदारों को लेकर कई चेहरे सामने आए ।

इनमें नगर विधायक रवि शर्मा, पूर्व मंत्री रविंद शुक्ला, बबीना विधायक राजीव सिंह, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा, पूर्व मंत्री हरगोविंद कुशवाहा , संजीव श्रृंगी ऋषि समेत अन्य दावेदार सामने आए ।

इस बीच भाजपा में शामिल हुए गंगा चरण राजपूत में भी टिकट की दावेदारी ठोकते हुए पार्टी में पैठ बनानी शुरू कर दी है । आज सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों के द्वारा होली की शुभ कामना को लेकर एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें झांसी की जनता से उनके संभावित प्रत्याशी दावेदारी के लिए सहयोग करने की अपील की गई है ।

इस पोस्ट में रोचक बात यह है कि 6 माह पहले उमा भारती एवं रवि शर्मा द्वारा उनकी दावेदारी को लेकर पार्टी में किए गए समर्थन का जिक्र किया गया है । राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि गंगा चरण राजपूत इस पोस्ट के जरिए सीधा निशाना रवि शर्मा पर साथ रहे हैं, ताकि पार्टी स्तर पर यह बात पहुंचाई जा सके कि रवि शर्मा ने 6 माह पहले ही उनके नाम का समर्थन किया था ।

अचानक में अपनी दावेदारी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर गंगा चरण राजपूत ने पार्टी में हलचल मचाने की कोशिश की है। हालांकि राजनीतिक जानकार यह भी मान रहे हैं कि गंगा चरण राजपूत जिस तरह से पाला बदल की छवि में कैद हैं उसके चलते उनकी विश्वसनीयता में गिरावट आई है ।

फिलहाल सभी दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए पूरा गगित लगा रहे हैं। बहुत संभव है कि भाजपा आज दूसरी लिस्ट जारी करें, जिसमें बुंदेलखंड की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम भी शामिल होंगे ।

फिलहाल यहां सवाल यह उठता है कि आखिर गंगा चरण राजपूत को सोशल मीडिया पर रवि शर्मा के कथित समर्थन की बात कहने की क्या जरूरत थी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *