झाँसी। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो। इसके लिए पूर्व संध्या पर आज झांसी जीआरपी, आरपीएफ और जिले की पुलिस ने संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध और भीड़ वाले स्थान को चेक किया गया है।
झांसी पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी और थानेदार भारी पुलिस बल के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये। आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को सामान चैक किया। इसके साथ ही पटरियों, बुकिंग हॉल और यात्री प्रतीक्षालय को डॉग स्क्वॉट से चेक किया।
रेलवे स्टेशन के बाहर व यात्री शेड में पहुंचकर चेकिंग की। इसक दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी चलाया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार समझौता नहीं होगा।