झाँसी। रविवार की सुबह से ही मौसम में नरमी थी, लेकिन दोपहर को अचानक उमस तेज हो गई । मौसम का मिजाज लुका छुपी वाला था , इसलिए किसी को अंदाजा नहीं था कि शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो जाएगी।
शाम 6:00 बजे अचानक तेज हवा ने नगर के गलियों में कचरे को हवा में उड़ा दिया, तो होल्डिंग आदि हिलने लगे। हवा का रुख ज्यादा तेज होता इसी दौरान वारिस होने लगी। मौसम ठंडा हो गया और अभी भी बारिश हो रही है।
मौसम की बारिश का आनंद लेने के लिए बच्चे छत पर आ गए हैं और जमकर बारिश के पानी में नहा रहे हैं।
हल्की बारिश हल्की हो रही है, लेकिन नगर निगम की पोल खोलने के लिए इतनी बारिश नहीं काफी है । नगर की अधिकांश गलियों में नालियां थोड़े से पानी में ही स्थान पर आ गई है।
हल्की बारिश बुंदेलखंड के अधिकांश जनपदों में हो रही है। हमारे कोंच संवाददाता ने बताया कि आज सुबह से ही नगर में बारिश हो रही है।