झाँसी=दीप नारायण बोले, जानबूझकर किया छात्रों को फेल, रिपोर्ट।देवेंद्र, रोहित

झाँसी। सपा से गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बुन्देलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा का परिणाम आया है। जिसमें 80 से 85 प्रतिशत बच्चों को फेल कर दिया गया है। इतनी बड़ी संख्या में फेल करने के पीछे बड़ा कारण है। मोदी सरकार ने रोजगार देने के वादे से बचने के लिए षड़यंत्र रचकर बुन्देलखंड के लाखों युवाओ का सपना तोड़ते हुए परीक्षा में फेल कराया है।

दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि नकल रोकने के बजाय बच्चों को भविष्य खराब किया जा रहा है। एक दिन में 1 हजार कॉपियों का एक अध्यापक ने मूल्याकंन किया है। जिसके बाद कोई भी समझ सकता है कि मूल्याकंन कितना निष्पक्ष है। बुन्देलखंड के युवाओं को फेल करने की शुरु में ही साजिश की गई थी क्योंकि परीक्षा के समय सेंटर बदल गए। यदि बदलना था तो उन्हें पढाई के कमजोर सिस्टम को बदलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *