झांसी आज जिलाधिकारी कार्यालय पर नरसिंह का कोर्स कर रहे हैं कई छात्राएं पहुंची छात्राओं ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि उन्हें छात्रवृत्ति ना मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है छात्रों ने DM से गुहार लगाई कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें
ज्ञापन में बताया गया कि वे सभी मेडिकल कॉलेज के सामने
एक नर्सिंग इंस्टीटयूट में जीएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्राएं हैं। सभी पिछड़े वर्ग व निर्धन परिवार से संबंधित हैं। किसी प्रकार परिजनों ने उन्हें आगे पढऩे की अनुमति दी है।
राज्य सरकार द्वारा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति मिलती है। इस बार यह राशि नहीं आई। समाज कल्याण विभाग में जानकारी करने पर मालूम हुआ कि इस बार पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के लिए आने वाली छात्रवृत्ति का बजट भी बेहद कम आया है। छात्राओं ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके वंदना पटेल, कामना राजपूत, लक्ष्मी पाल, नीरज, जाग्रति रायकवार, पारूल कुशवाहा, रागिनी झा, पूजा कुशवाहा, शैली पटेल, सुनीता देवी आदि उपस्थित र
