झांसी बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है जो पुलिस पर हायर करके भागा था पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा भी बरामद किया है
ड़ागांव थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि वह पुलिस बल के साथबीती रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि एक शातिर बदमाश असलहे के साथ लूट के इरादे से कारसदेव मंदिर के पास खड़ा है
। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए बदमाश को ललकारा। इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम बंका पहाड़ी निवासी दृगपाल सिंह परिहार उर्फ दरोगा बताया। थानाध्यक्ष के अनुसार पकड़े गए बदमाश पर गैंग्स्टर ऐक्ट के अलावा कई अन्य मामले दर्ज
